गुरुवार, 29 सितंबर 2016

अललटप्पू.

*
अललटप्पू - जिसने यह शब्द नहीं सुना होगा,पूछेगा - इसका मतलब क्या ?
 मतलब है अटकलपच्चू .
अब यह भी समझ में नहीं आया तो समझाना पड़ेगा. सुनिये -अगड़म्-बगड़म्,अटर-शटर या अट्ट-सट्ट .एक शब्द में चाहें तो ऊलजलूल या ऊंटपटाँग .
 मतलब कुछ कम साफ़ हुआ हो तो और स्पष्ट कर दूँ - अंड-बंड ,अऩाप-शनाप ,बे- सिपैर .अगर बेतुका कहें तो भी कामचलाऊ तौर पर चलेगा .
पहले मैं अललटप्पू सुनती रही थी - कहाँ ?यह नहीं कह सकती - कहीं एक जगह रही होऊं तब तो .आज यहाँ , कल वहाँ .पहले मध्यप्रदेश की माटी सिर धरी , फिर भारत के अन्य प्रान्तों की धूल छानी  और आगे पाँव भारत से बाहर निकल गये - देश-देश का पानी पीने  .
 पर वहाँ अललटप्पू शब्द कहाँ . मुझे अक्सर इसकी याद आती रही . कहीं उपयोग करने का मौका नहीं मिला ,पर कमी खटकती रही.
अब सोच लिया जो हुआ सो हुआ, पर आगे "अललटप्पू" का प्रयोग ज़रूर करूँगी,करती  रहूँगी . एक अच्छा खासा शब्द कहीं भूल में न पड़ जाय .
याद रखूँगी - अललटप्पू !
*

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (01-10-2016) के चर्चा मंच "आदिशक्ति" (चर्चा अंक-2482) पर भी होगी!
    शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. अललटप्पू.वाकई कितना प्यारा शब्द है..शिशु के मुख से निकला हो जैसे..

    जवाब देंहटाएं
  3. मम्मी! कमाल का प्यारा सा शब्द ढूँढा है आपने! देश में कई नेता इन दिनों क्या क्या अललटप्पू बकते रहते हैं! मैं तो ध्यान ही नहीं देता!
    आपने कहा तो सुनना पड़ा!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अरे,सुनना पड़ा क्या ,सुनो ...हँसना भी ज़रूरी है .अललटप्पू सुनोगे मन खुश रहेगा .

      हटाएं
  4. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, "भाखड़ा नंगल डैम पर निबंध - ब्लॉग बुलेटिन“ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. ये शब्द मैंने भी इधर काफ़ी वर्षों से नहीं सुना है । हाँ , राहुल गाँधी के
    प्रवचनों पर ( बक़वास) ये बिल्कुल फ़िट चिपक कर बैठता है ।
    क्या ख़्याल है आपका ? प्रतिभा जी ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ठीक कह रही हैं -
    क्या नेता जी बोलें , क्या बोले उनका पप्पू,
    बड़ा मनोरंजन करते उसके परवचन अललटप्पू.

    जवाब देंहटाएं
  7. :):) नायाब शब्द ... मैंने भी सुना हुआ है अललटप्पू . समझाने में ही अच्छी विवेचना कर दी .

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह! एकदम मेरी तरह का शब्द है। मुझे अटकलपच्चू अधिक लुभा रहा है।
    मेरी गली में यदि नया पिल्लू आएगा तो उसका नाम अटकलपच्चू रखूंगी :"""-)
    किन्ना प्यारा मृगछौने जैसा शब्द है। जैसे मन में एक गुब्बारा इधर उधर दौड़ रहा हो।
    इत्ती प्यारी प्यारी पोस्ट और भी लिखियेगा।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह! एकदम मेरी तरह का शब्द है। मुझे अटकलपच्चू अधिक लुभा रहा है।
    मेरी गली में यदि नया पिल्लू आएगा तो उसका नाम अटकलपच्चू रखूंगी :"""-)
    किन्ना प्यारा मृगछौने जैसा शब्द है। जैसे मन में एक गुब्बारा इधर उधर दौड़ रहा हो।
    इत्ती प्यारी प्यारी पोस्ट और भी लिखियेगा।

    जवाब देंहटाएं