गुरुवार, 7 जुलाई 2011

है न कमाल !

*
चंदना मेरी नातिन  , अब तो खैर बड़ी हो गई है ,बात तब की है जब छोटी थी .   एक दिन क्लास में शिक्षिका ने देखा उसकी कापी में ऊपर की लाइनें तो ठीक लिखी हैं पर नीचे की लिखावट बिलकुल (मिरर इमेज)पलटी हुई जैसे दर्पण में पूरा चित्र पलटा हुआ वैसा ही .और चंदना बाएँ हाथ से लगातार वैसा ही उलटा-उलटा  लिखे जा रही है.
'अरे ये क्या कर रही हो चंदना ,ये कैसा उलटा लिख रही हो ?
'मैम ,मेरे इस अँगूठे में चोट लग गई .पेन नहीं पकड़ पा रही हूँ ,तो बायें हाथ से लिख रही हूँ .'
और बायें हाथ से लगातार दूसरी तरफ़ पलटे हुये अक्षर बनते चले जा रहे हैं .
'तुम दोनों होथों से लिख लेती हो ?'
'हाँ . मम्मी इस हाथ से लिखने को मना करती हैं,पर अभी तो उसमें चोट है न .'

उसके दोनों हाथ एक से चलते हैं .अर्जुन का सव्यसाची नाम सुना था .दोनों हाथों से समान कौशल से शर-संधान में निपुण थे और आज देखती हूँ इस चंदना को .बाकी सारे काम तो दोनों हाथों से समान रूप के करते देखने की आदत है पर लिखना और वह भी उसी गति से ,बिना देखे मैं कल्पना भी नहीं कर पाती .  पर वह करती है !जब छोटी थी  बायें हाथ से लिखने पर मिरर इमेज बनती जाती थी पर अब बायें से भी सही रूप में लिखती है . एक हाथ थक जाय तो दूसरा शुरू.

है न कमाल !
**
सूचना - अब कुछ समय यात्राओँ पर ,अतः 10-12 दिन की छुट्टी 

6 टिप्‍पणियां:

  1. यह कमाल तो है ही पर उसकी प्रतिभा को नजरंदाज नहीं कर सकते बधाई .....

    जवाब देंहटाएं
  2. है तो, वाकई कमाल!!
    बहुत शुभकामनाएँ चंदना को।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक हाथ से तो देखा भी है और सुना भी है ... पर दोनों हाथों से ... कमाल ही है ... चंदना को शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. जी कमाल तो वाक़ई है.....और प्रतिभा जी..इस कमाल के पीछे जितने भी कारण हैं...वे अत्यंत ही रोचक हैं।
    हमारे वरिष्ठ मनोचिकित्सक (डॉ. जोयल सर)..भी अक्सर दोनों हाथों से समान रूप से लिख कर क्लास को हैरान कर देते थे....और जैसा वो अपने लेक्चर के दौरान हमें समझाया करते थे....तो उस हिसाब से चंदना को भी इस कमाल का बहुत लाभ मिलेगा हर क्षेत्र में..खासकर 'खेल' में.....और अक्सर अभिभावक 'लेफ्ट हैण्ड' से काम करने को मना करतें हैं...ऐसा नहीं होना चाहिए......अपने इस कमाल के साथ चंदना अपने राईट handed या लेफ्ट handed साथियों से एक + आगे ही रहेगी.....जी मगर कोई उसकी ही तरह का बच्चा सामने आया तब मामला बराबरी का हो जायेगा....:)

    ख़ैर,
    शुभकामनाएं उसको।

    जवाब देंहटाएं
  5. कमाल की चंदना , आखिर नातिन भी तो प्रतिभा जी की है ! बहुत सुन्दर स्मृति !

    जवाब देंहटाएं
  6. अद्भुत! उसका फोटो लगाइए ब्लॉग पर।
    शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं