बुधवार, 1 जुलाई 2020

कृतार्थता के क्षण -

*


 खुले आकाश की झरती रोशनी में नहाए, ये कृतार्थता  के क्षण और मेरा कृतज्ञ मन - लगता है नारी-जीवन का प्रसाद पा लिया मैंने!

कितनी नई फ़सलें फूली-फलीं मेरे आगे ,पुत्री में  पहली बार अपना अक्स  पाया था.आज, वही मातामही बन गई - और  नवांकुर को दुलराने का सुख तन्मय मानस में समो लिया.अपनी निजता की यह व्याप्ति उसकी गोद में प्रतिरूपित होते देखना रोम-रोम को  पुलक  से भर रहा है.
 बीतते जाते समय के तार कैसे परस्पर जुड़ जाते हैं, पता ही नहीं चलता कौन  तन्तु एक नई बुनावट को रूप देता किस दिशा में बढ़ चलेगा.  एक मैं, कितने रूपों में विस्तार पाती जा रही हूँ.  
वर्षों के अंतराल को जोड़ते ये संबंधों के तार - कितने व्यवधान पार कर नित-नवीन रूप धरते कहाँ से कहाँ पहुँच रहे हैं. यह है ,मेरी निजता की व्याप्ति ,यहाँ से वहाँ तक ,व्यवधानहीन अटूट यात्रा.
नवजीवन के सुकुमार अंकुर में प्रतिफलन पायी यह नई सृष्टि,मेरा ही तो अंशागमन, मेरा पुनरागमन ,मेरे चित् का नव-नव प्रस्फुटन, हर बार परंपरा को आगे तक ले जाने की आश्वस्ति प्रदान करता मन-प्राङ्गण उद्भासित कर रहा है  .
 अपने बोये बीजों की फ़सल हर बार नये रूप में अँकुआते देख, अंतर्मन गहन संतृप्ति से आपूर्ण हो उठा है 
मैं विद्यमान हूँ अभी , और मेरे कितने प्रतिरूप ,कितने-कितने आकार लिये ,भिन्न नामों में, भिन्न देहों में साकार हो उठे हैं. यहाँ से वहाँ तक मेरा ही स्वत्व नये रूपों में अस्तित्ववान हो प्रकट हो रहा है.मेरे निजत्व कोअमित विस्तार मिल गया. 

नतशीश तुम्हें शत-शत प्रणाम करती हूँ, 
हे सृष्टि के नियन्ता, 
तुम्हारा अनुपम आदान शिरोधार्य कर धन्य हो गई हूँ मैं !
*

20 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार
    (03-07-2020) को
    "चाहे आक-अकौआ कह दो,चाहे नाम मदार धरो" (चर्चा अंक-3751)
    पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है ।

    "मीना भारद्वाज"

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको,आपकी बिटिया और नवजात को बधाई और शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. चाँदनी में नहाए ये कृतज्ञता के क्षण आपके प्रत्युत्तर हैं . सुकुमार नवांकुर के रूप में आपके बचपन का आगमन सचमुच कृतज्ञता-ज्ञापन का समय है . आपको अनेकानेक बधाइयाँ मां . शिशु और शिशु मां के स्वास्थ्य की कामना है .

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको और आपकी बिटिया को नन्हे शिशु की बधाई और शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए बिटिया को ...
    बेहतरीन सृजन .

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही खूबसूरत अहसास, सुखद अनुभव है ,हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी को ,बेहतरीन पोस्ट ,

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत बधाईयां प्रतिभा जी !! कितना विशेष बना दिया आपने बेबी का आगमन (आपकी पितृत्व वाली कविता bhi स्मरण हो आयी। ) !! नाम जानने की उत्कंठा है। कुछ अच्छा सा ही रखा होगा न आप लोगों ने !!!  DNA के रूप में तो अनवरत चलती ही रहती है यात्रा पीढ़ी दर पीढ़ी !!! 

    जवाब देंहटाएं
  8. धन्यवाद तरु,नाम रखने का दायित्व नये माता-पिता बने दौहित्र युग्म का, - 'विहान' नाम रखा है.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको और आपके परिवार में सभी को हार्दिक बधाई। प्यारे विहान को ढेरों प्यार, बधाई और आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं